वैज्ञानिकों ने बना ली दिमाग पढ़ने वाली मशीन

(Photos : Lexica.art)

Deepak Verma
May 21, 2024

तकनीक

दूसरों का मन पढ़ने की क्षमता मिल जाए तो? विज्ञान ने शायद ऐसी तकनीक ईजाद कर ली है.

डिवाइस

कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Caltech) के वैज्ञानिकों ने एक मशीन बनाई है जो दिमाग पढ़ लेती है.

माइंड रीडिंग

रिसर्चर्स के मुताबिक, यह मशीन इंसान का दिमाग पढ़कर रियल-टाइम में विचार ट्रांसलेट कर देती है.

इंसान पर प्रयोगों के दौरान, यह मशीन 79 प्रतिशत तक सही साबित हुई.

प्रयोग

वैज्ञानिकों ने दो लोगों के दिमाग में छोटे-छोटे इलेक्ट्रोड प्लांट किए थे. फिर उनसे चुपचाप कुछ शब्द कहने को कहा गया.

रिजल्ट

मशीन 79% सटीकता के साथ यह बता सकी कि वे क्या कह रहे हैं. यह तकनीक अभी बेहद शुरुआती स्टेज में है.

चुनौती

अभी Caltech की तकनीक में सर्जरी करके दिमाग में इलेक्ट्रोड डालने पड़ते हैं. वैज्ञानिक ऐसी तकनीक तलाश रहे हैं जिससे ऐसा कुछ नहीं करना पड़े.

VIEW ALL

Read Next Story