धरती पर 25 घंटे का हो सकता है एक दिन, चौंकाने वाली रिसर्च आई सामने!

Zee News Desk
Aug 14, 2024

अध्ययन

यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मैडिसन के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में चौंकाने वाली बात सामने आई है.

खुलासा

अध्ययन में कहा गया है कि चंद्रमा धीरे-धीरे पृथ्वी से दूर जा रहा है जिससे धरती पर बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

नतीजा

चंद्रमा प्रति वर्ष लगभग 3.8 सेंटीमीटर की दर से पृथ्वी से दूर जा रहा है. जिससे पृथ्वी का दिन 25 घंटे का हो जाएगा.

कब होगा ऐसा?

शोधकर्ताओं की माने तो लगभग 200 मिलियन सालों बाद पृथ्वी का 1 दिन 25 घंटों का हो जाएगा.

18 घंटे का दिन

प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस में प्रकाशित रिपोर्ट से पता चलता है की 1.4 अरब साल पहले धरती पर 18 घंटे का दिन होता था.

क्यों बढ़ा समय?

जैसे-जैसे पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी बढ़ी है हमारे ग्रह पर एक दिन की लंबाई भी लंबी होती गई है.

क्यों होता है ऐसा?

प्रोफेसर डेविड वाल्थम ने कहा कि पृथ्वी पर ज्वार-भाटा (Tides) के कारण इसकी घूमने की गति धीमी हो जाती है.

दूर

र्तमान में, चंद्रमा पृथ्वी से औसतन 384,400 किमी दूर है.

परिक्रमा

हमारे ग्रह के चारों ओर एक परिक्रमा पूरी करने में लगभग 27.3 दिन का समय लेता है.

VIEW ALL

Read Next Story