आसमान से आ रहा है प्रलय हो जाइए सावधान! इस चीज ने बढ़ा रखी है वैज्ञानिकों की टेंशन

Zee News Desk
Aug 22, 2024

NASA

NASA के जेट प्रपल्शन लैबोरेट्री के अनुसार तीन बड़े ऐस्टेरोइड्स 27,28 और 29 अगस्त को पृथ्वी से गुजरने वाले हैं.

साइज

इन तीनों के साइज काफी बड़ा है जिसके वजह से वैज्ञानिकों में टेंशन का माहौल है.

नजर

हालांकि इन ऐस्टेरोइड्स के टकराने की आशंका नहीं है इसके बाद भी वैज्ञानिक जगत की नजर इस पर बनी हुई है.

क्षुद्रग्रह

इस महीने अब तक कई सारे क्षुद्रग्रह धरती के पास से जा चुके हैं.

27 अगस्त

27 अगस्त को धरती के पास से गुजरने वाला इस क्षुद्रग्रह का नाम 2020RL है और इसका साइज करीब 110 फीट है. धरती से इसकी दूरी 29 लाख 10 हजार मील होगी.

28 अगस्त

28 अगस्त को गुजरने वाले ऐस्टेरोइड का नाम 2021 RA10 है. इसका डायमीटर 90 मीटर है औऱ धरती से इसकी दूरी 16 लाख 20 हजार मील होगी.

29 अगस्त

29 अगस्त को गुजरने वाले ऐस्टेरोइड के नाम 2012 SX49 है जिसका साइज एक जेट जितना है. इसकी दूरी 26 लाख 60 हजार मील की होगी.

आशंका

इन ऐस्टेरोइड्स की धरती से टकराने की कोई आशंका नहीं होती है फिर भी वैज्ञानिक किसी अनहोनी के डर से इनपर नजर बनाए रखते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story