क्या सितंबर में तबाह हो जाएगी धरती? भविष्य देखने वालों का दावा,आ रहा है ब्लड मून!

Zee News Desk
Sep 06, 2024

एस्टेरॉयड

ज्योतिषों का दावा है कि 28 सितंबर को 6 बड़े ऐस्टेरॉयड धरती से टकराने वाले है. जिसमें सबसे बड़ी ऐस्टेरॉयड 2.5 मील चौड़ा है.

ब्लड मून

ये ब्लड मून की भविष्यवाणियां से जुड़ी हैं जो बताते हैं कि 18 महीने में 4 ग्रहणों में से अंतिम चंद्र ग्रहण ब्लड मून दुनिया को खत्म करने वाला है.

विजन

रेवरेंड एफ्रेड रोड्रिग्ज़ ने दावा किया कि उन्हें एक क्षुद्रग्रह के प्यूर्टो रिको से टकराने का सपना आया था. उन्होंने नासा को इस प्रभाव के बारे में 12 तीव्रता के भूकंप की चेतावनी दी थी.

NASA

NASA ने इस भविष्यवाणी को खारिज कर दिया है. NASA के अनुसार उन्हें इस तारीख के आस-पास किसी भी ऐस्टेरॉयड के टकराने का संकेत नहीं मिला है.

सबूत

NASA का कहना है कि अगर कोई तबाही मचाने वाला Celestial Object धरती के आस-पास आता है तो वो पहले ही पता लगा लेते हैं.

कॉन्सपिरेसी

हाल के वर्षों में इस थ्योरी ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. ब्लड मून भविष्यवाणी का विज्ञान समर्तन नहीं करता है.

आश्वासन

ऐसे दावों के बाद भी NASA ने सबको भरोसा दिलाया है कि किसी को भी चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है.

थ्योरी

ब्लड मून भविष्यवाणी को फ्रिंज थ्योरी भी कहा जाता है जिसने हाल के वर्षों में काफी लोकप्रियता हासिल की है.

VIEW ALL

Read Next Story