धरती से 60,968 किमी की रफ्तार से गुजरा एस्टोरॉयड, जानें NASA की चेतावनी का कहां दिखा असर!

Zee News Desk
Oct 09, 2024

NASA ने TW2 2024 नाम के एक बड़े आकार के क्षुद्रग्रह के बारे में चेतावनी दी थी जो धरती के बहुत करीब से गुजरा.

इस क्षुद्रग्रह या एस्टोरॉयड का डायमीटर 21 फीट था जो 60,968 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धरती के पास से 7 अक्टूबर को गुजरा.

यह एस्टोरॉयड धरती से मात्र 2,88,000 किलोमीटर की दूरी से गुजरा जो धरती और चंद्रमा की औसत दूरी से कम है.

भले ही यह पृथ्वी के नजदीक से गुजरा लेकिन यह बाकी एस्टोरॉयड्स के मुकाबले ज्यादा खतरनाक नहीं था.

इस आकार के क्षुद्रग्रहों की ज्यादा खतरा पहुंचाने की संभावना काफी कम होती है क्योंकि यह धरती के gravitational field में आकर जल जाता है.

NASA शुरु से ही 2024 TW2 जैसे क्षुद्रग्रहों की निगरानी करता रहा है. इसके लिए NASA कई सारे टेलीसकोप्स का इस्तेमाल करता है.

जो भी एस्टोरॉयड 460 फीट से बड़े और धरती से 7 मिलियन की कम दूरी से गुजरते हैं उनके खतरा पहुंचाने की संभावना ज्यादा रहती है.

NASA का Centre for near earth objects लगातार ऐसी घटनाओं पर निगरानी रखे हुए है.

इसके पीछे का यह कारण है कि अगर कोई बड़ी घटना होनी हो तो सबको पहले से ही सावधान किया जा सके.

VIEW ALL

Read Next Story