International Space Station में हुआ लीकेज, कई यात्रियों समेत खतरे में सुनीता विलियम्स!

Zee News Desk
Oct 10, 2024

NASA International space station के एक हिस्से में लगातार रिसाव बढ़ रहा है जो 2019 से जारी है.

अप्रैल 2024 तक इंजीनियर्स ने रिपोर्ट दी कि ये लीकेज और भी खराब स्थिति में पहुंच गया है.

दरअसल ये लीकेज पानी का नहीं बल्कि हवा का है जिस कारण ISS से रोजाना 1.7 किलो हवा का नुकसान हो रहा है.

हालांकि मरम्मत के काम के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में काफी हद तक सुधार देखा गया है.

सतर्कता के लिए चालक दल का इस्तेमाल ना होने पर प्रभावित हिस्से को बंद रखा जाता है.

लेकिन अगर आगे जाकर रिसाव फिर से बढ़ता है तो NASA उतने हिस्से को स्थायी तौर पर बंद कर सकता है.

हवा का रिसाव खतरनाक बात है लेकिन सुनीता विलियम्स की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं बताया जा रहा है.

2030 तक ISS का जीवन काल भी समाप्त होने वाला है इसलिए नासा SpaceX के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर के डीऑर्विट vehicle का निर्माण करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story