50 हजार साल से भी पुराने कंकाल में मिले तीन-तीन वायरस

खोज

वैज्ञानिकों ने सबसे पुराने इंसानी वायरस की खोज की है. इन्हें निएंडरथल के अवशेषों से निकाला गया है.

वायरस

आधुनिक मानव की तरह निएंडरथल मानवों को भी इन कुछ वायरसों ने शिकार बनाया था. उनकी हड्डियों से तीन कॉमन वायरस मिले हैं. (Photo : Lexica.art)

अवशेष

निएंडरथल मानव धरती पर 50,000 साल से भी पहले रहा करते थे. दो पुरुष निएंडरथल के कंकालों में तीन तरह के वायरस के अवशेष मिले. (Photo : Lexica.art)

एडेनोवायरस

वैज्ञानिकों ने एडेनोवायरस के अवशेषों की पहचान की, जो आधुनिक मनुष्यों में सर्दी के लक्षणों का कारण बनता है.

हर्पीसवायरस भी मिला जिसकी वजह से सर्दी-जुकाम हो सकता है.

पेपिलोमावायरस

निएंडरथल से सेक्सुअली ट्रांसमिट होने वाला पेपिलोमावायरस भी मिला जो जननांग मस्से और कैंसर का कारण बन सकता है.

सबसे पुराने

ये अभी तक खोजे गए सबसे पुराने इंसानी वायरस हैं. उत्तर-पूर्व साइबेरिया से बरामद होमो सेपियंस के दांतों में 31,000 साल पुराना वायरस पाया गया था.

कुछ शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया है कि निएंडरथल के विलुप्त होने में वायरस ने भूमिका निभाई होगी.

VIEW ALL

Read Next Story