रिसर्च में हुआ खुलासा, होमवर्क नहीं है स्टूडेंट्स के लिए परेशानी!

Zee News Desk
Sep 23, 2024

किसी भी स्टूडेंट को स्कूल से मिलने वाला होमवर्क करना पसंद नहीं होता, सभी इससे बचना चाहते हैं.

लेकिन हालिया रिसर्च में पता चला है कि होमवर्क करना छात्रों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

आयरलैंड में मेन्यूथ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने छात्रों के सफलता में होमवर्क की भूमिका पर निष्कर्ष निकाले हैं.

रिपोर्ट में पाया गया कि मशीन लर्निंग, गणित और साइंस में उपलब्धि में सुधार के लिए होमवर्क फायदेमंद रहा है.

मैथ्स में मिलने वाले होमवर्क और डेली असाइनमेंट सबसे प्रभावशाली पाए गए.

15 मिनट के मिलने वाले छोटे से होमवर्क का उतना ही फायदा देखा गया जितने रोजाना मिलने वाले लंबे असाइनमेंट.

इससे पता चलता है कि होमवर्क या असाइनमेंट छात्रों को परेशान करने की बजाय उन्हें सीखने में ही बढ़ावा देता है.

VIEW ALL

Read Next Story