वैज्ञानिकों ने खोजा अंतरिक्ष का सबसे चमकीला ब्लैक होल, 12 अरब वर्षों की यात्रा कर पहुंचा धरती के करीब

Zee News Desk
Aug 28, 2024

रिकॉर्ड

वैज्ञानिकों ने अब तक देखी गई सबसे चमकीली वस्तु की पहचान की है जिसका नाम Quasar J0529-4351 है.

ऑब्जर्वेशन

Quasar की खोज चिली में यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला के टेलीस्कोप VLT का इस्तेमाल किया था.

तेजी

J0529-4351 के सेंटर में मौजूद है एक ब्लैक होल जो रोज 1 सूर्य के बराबर MASS खा रहा है. ये अब तक का सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्लैक होल है.

प्रकाश

इस Quasar से निकला प्रकाश 12 अरब वर्षों की यात्रा करके धरती तक पहुंचा है.

पिछली रिपोर्ट

यह तारा 1980 से दिखाई दे रहा था लेकिन हाल के वर्षों में ही इसे Quasar के रुप में पहचाना गया है.

चुनौती

ऐसे चमकीले Quasar की खोज करना मुश्किल होता है. यूरोपीय एजेंसी ने गैया उपग्रह ने शुरुआत में J0529-4351 को अनदेखा कर दिया था.

फ्यूचर रिसर्च

इस खोज ने प्रारंभिक ब्रह्मांड के होने वाले रिसर्च के लिए नया रास्ता खोल दिया है जिसमें सुपरमैसिव ब्लैक होल और नए आकाशगंगाओं का निर्माण भी शामिल है.

आकार

17 बिलियन सूर्यों के बराबर MASS के साथ यह अब तक का खोजा गया सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्लैक होल है.

VIEW ALL

Read Next Story