वैज्ञानिकों ने खोज निकाली आकाशगंगा में छिपी सुरंग, जो दूसरी दुनिया में जाने का बन सकती है रास्ता

Zee News Desk
Nov 13, 2024

अंतरिक्ष में लाखों साल पहले हुए विस्फोटों ने एक बुलबुला बनाया जिसे लोकल हॉट बबल कहते हैं.

LHB अंतरिक्ष में फैली एक सुरंग है जो 1000 प्रकाश वर्षों तक फैली है जिनका तापमान बहुत ज्यादा है.

वैज्ञानिकों की मानें तो इसका तापमान 10 लाख डिग्री तक हो सकता है.

Max Planck Institute for Extraterrestrial Physics के वैज्ञानिकों ने यह शोध कर रिपोर्ट जारी की है.

वैज्ञानिकों के अनुसार इस सुरंग के परमाणु कम होने के कारण इसके अंदर की गर्मी हर चीज प्रभावित नहीं करती.

इसके लिए उन्होंने अंतरिक्ष वेधशाला में लगे शक्तिशाली एक्स-रे टेलीस्कोप eROSITA का इस्तेमाल किया.

यह टेलीस्कोप पृथ्वी से 1.5 मिलियन किलोमीटर की दूरी से संचालित किया जाता है.

शोध में वैज्ञानिकों ने पाया कि इस सुरंग का आकार bipolar nebula जितना है.

1974 के एक सिद्धांत से जानकारी मिली कि हमारी आकाशगंगा में कई गर्म सुरंगें हैं.

VIEW ALL

Read Next Story