वैज्ञानिकों ने खोला अजीबोगरीब रहस्य, कहा ब्लैक होल्स का भी धड़कता है दिल

Zee News Desk
Sep 05, 2024

ब्लैक होल कोई जिंदा चीज नहीं है लेकिन यह पता चला है कि इनमें दिल की धड़कन हो सकती है.

नए शोध से ये बात सामने आई है कि अगर वो भारी मात्रा में गैस कन्ज्यूम कर रहे हैं तो इनकी भी दिल की धड़कन हो सकती है.

जब ब्लैक होल बाइनरी सिस्टम में मौजूद होते हैं तो दूसरे तारे के साथ एक ऑर्बिट साझा करते हैं तब वह अंतरिक्ष में मौजूद गैस को खींचते हैं.

जब ऐसा होता है तो गैस कंप्रेस होती है और अविश्सनीय रुप से बहुत गर्म हो जाती है.

खगोलविदों ने सालों में ऐसे कई फ्लेयर्स का अध्ययन किया है. लेकिन इन फ्लेयर्स के विस्तृत Observations ने कभी-कभी अजीब व्यवहार का खुलासा किया है.

जैसे ही कोई मैटेरियल ब्लैक होल में गिरता है यह न केवल Compress होता है बल्कि एक पतली तेजी से घूमने वाली डिस्क बनाता है.

दिल की धड़कन को ट्रिगर करने के लिए डिस्क अस्थायी रूप से विभाजीत हो जाती है जिससे एक बड़ा समूह ब्लैक होल की ओर नीचे की ओर चला जाता है.

ऐसा होने से बहुत अधिक Radiation निकलता है जो दिल की धड़कन की तरह धड़कना शुरू कर देता है.

ये दिल के धड़कने के संकेत बहुत रेयर है. ज्ञात सैंकड़ों ब्लैक होल में केवल ने ही इस धड़कन के संकेत दिए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story