16 को आने वाली शरद पूर्णिमा के लिए NASA की चेतावनी, दुर्लभ नजारे दिखाएगा Hunters Moon

Zee News Desk
Oct 14, 2024

इस बार की शरद पूर्णिमा बहुत ही खास खगोलीय घटना के साथ आने वाली है.

इस बार कि पूर्णिमा एक दुर्लभ नजारा पेश करेगी जिसे हंटर मून कहते हैं.

Hunter Moon साल के किसी भी अन्य चंद्रमा के मुकाबले ज्यादा करीब दिखाई देगा.

इस कारण से यह और भी बड़ा और चमकीला दिखाई देगा जिसे सुपरमून की की कैटेगरी में रखा गया है.

NASA की रिपोर्ट के मुताबिक यह 17 अक्टूबर को सुबह 4:26 पर पूरे आसमान को रोशन करेगा.

इस घटना को लेकर NASA ने कहा कि इस समय में चंद्रमा 3 दिनों तक लगभग पूरा दिखाई देगा.

इसे देखने के लिए कम Light Pollution और साफ आसमान की जरुरत पड़ेगी जहां से इसका आनंद लिया जा सके.

हंटर्स मून एल्गोंक्विन मूल अमेरिकी जनजाति की परंपराओं से लिया गया है. हंटर्स मून हार्वेस्ट मून के बाद आता है.

वहीं हिंदुओं के लिए यह शरद पूर्णिमा है जो कि एक नई फसल का उत्सव का प्रतीक है.

इस त्यौहार को कुमार पूर्णिमा, कोजागरी पूर्णिमा, नवान्न पूर्णिमा कोजाग्रत पूर्णिमा या कौमुदी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story