ब्लैक होल के बारे में चौंकाने वाली जानकारी आई सामने, Nanjing University ने किया खुलासा

Zee News Desk
Aug 21, 2024

जानकारी

ब्लैक होल के बारे में एक नई और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

अध्ययन

अध्ययन में पाया गया है कि एक बड़ा ब्लैक होल अपने आसपास की ठंडी गैस को गर्म कर सकता है.

आकाशगंगा

इस कारण नए तारों की बनने की प्रक्रिया रुक जाती है. इस रिसर्च से ये भी साफ हो गया की कुछ आकाशगंगा क्यों खत्म हो जाते हैं.

स्टडी

इस स्टडी के निष्कर्ष में बताया गया है कि ब्लैक होल के Mass और कोल्ड गैस के बीच में डायरेक्ट कनेक्शन है.

Nanjing University

Nanjing University के प्रमुख शोधकर्ता Wang Tao का कहना है की ब्लैक होल जितना बड़ा होता है उसके आसपास उतनी ही अधिक मात्रा में ठंडी गैस खत्म होती चली जाती है.

प्रक्रिया

इसी वजह से तारों के बनने की प्रक्रिया रुक जाती है और क्यों कुछ गैलेक्सी लगातार बढ़ते रहते हैं.

David Elbaz

David Elbaz ने बताया कि इसे बड़े ही आसान तरीके से समझा जा सकता है.

मोमबत्ती

अगर आप एक जल्दी हुई मोमबत्ती के ऊपर कांच के ग्लास को उल्टा करके रख देंगे तो कुछ ही देर में मोमबत्ती बुझ जाएगी.

तो बुझ जाएगी मोमबत्ती

मोमबत्ती के जलने के लिए ठंडी गैस का होना जरूरी है. ग्लास के उल्टा रखने से उसके अंदर गर्म गैस की मात्रा बढ़ जाती है जो मोमबत्ती को बुझा देती है.

VIEW ALL

Read Next Story