सांप ही सांप! यहां इंसानों का आना बैन है!

(Photo : YouTube)

प्रतिबंधित जगह

दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां सांप ही सांप मिलते हैं. वहां इंसानों के जाने पर कड़ा प्रतिबंध है. (Photo : YouTube/VICE)

सांपों का द्वीप

वह जगह है ब्राजील का Ilha da Queimada Grande द्वीप. इसे 'स्नेक आइलैंड' के नाम से भी जाना जाता है.

यहां आपको इंसान की मौजूदगी का कोई निशान नहीं मिलेगा क्योंकि यहां सिर्फ सांप रहते हैं.

लाखों सांप

रिसर्चर्स के मुताबिक, यहां हर वर्ग मीटर में एक से पांच साप मौजूद हैं. आइलैंड पर लाखों सांप पाए जाते हैं. (Photo : YouTube)

दुर्लभ सांप

विलुप्त होने के कगार पर मौजूद पिट वाइपर की एक प्रजाति Bothrops insularis सिर्फ इसी आइलैंड पर पाई जाती है.

कैसे फंसे

यह आइलैंड करीब 11,000 साल पहले ब्राजील से अलग हो गया था. उस वजह से Bothrops जीन के सांप यहीं पर फंस गए.

'स्नेक आइलैंड' सिर्फ 106 एकड़ में फैला है. इसमें पहाड़ से लेकर रेनफॉरेस्ट तक मौजूद है.

(Photo : YouTube)

VIEW ALL

Read Next Story