Einstein का अधूरा सपना, जिसे पूरा करने में Stephen Hawking भी हुए थे नाकाम

Zee News Desk
Sep 17, 2024

अलबर्ट आइंस्टीन ने आधुनिक Physics के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया है. वह 20वीं सदी के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक हैं.

Einstein ने प्रकाश का Quantum Theory, Relativity Theory, Photoelectric effect और वेव पार्टिकल जैसे सिद्धांत दिए.

आइंस्टीन एक ऐसा सिद्धांत देना चाहते थे जो पूरे ब्रह्मांड की जानकारी दे सके जिस पर उन्होंने वर्षों तक काम किया.

1945 में रिटायर होने के बाद आइंस्टीन ने Gravity को Electro Magnet से जोड़ने की कोशिश कि.

इस काल्पनिक सिद्धांत को Unified Field Theory कहा जाता है.

18 अप्रैल 1955 को Einstein की मृत्यु हो गई और वह इस सिद्धांत को पूरा नहीं कर पाए.

बाद में कई वैज्ञानिकों ने आइंस्टीन का सपना पूरा करना चाहा लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिली.

Einstein की ही तरह Stephen Hawking ने भी कोशिश कि. लेकिन अपनी मृत्यु से पहले ही उन्होंने Theory of Everything खोज छोड़ दी थी.

VIEW ALL

Read Next Story