विनाश की शुरुआत!2025 में तबाही मचाएगा सूर्य, क्या दुनिया के इंटरनेट पर मंडरा रहा है खतरा?

Zee News Desk
Sep 10, 2024

Solar Maximum

सूर्य अगले साल 2025 में सौर अधिकतम(Solar Maximum)पर पहुंचने वाला है.

सोलर चक्र

सूर्य अपने वर्तमान सोलर चक्र के 11 वर्ष में पहुंच जाएगा जिसके बाद धरती पर सौर अधिकतम की घटना होती है.

Communication

वैज्ञानिकों ने इस दौरान Solar Storms में बढ़ोतरी के दौरान इंटरनेट समेत Communication में खतरे की चेतावनी दी गई है.

कैरिंगटन घटना

1859 के कैरिंगटन घटना और 1989 के सौर तूफान जैसी पिछली घटनाओं ने संचार नेटवर्क और बिजली ग्रिड में भारी नुकसान पहुंचाया था.

Solar Radiation

ये तूफान आने से Solar Radiation का उत्पादन लगभग 0.07% बढ़ जाता है जिस कारण सूर्य की ऊर्जा काफी बढ़ जाती है.

जलवायु

ऐसा होने से पृथ्वी पर हर जगह वैश्विक जलवायु काफी प्रभावित होती है. लेकिन इस बार का Solar Maximum काफी खतरनाक होने वाला है.

Magnetic Field

Solar Maximum को दौरान सूर्य की चुंबकीय क्षेत्र(Magnetic Field)काफी बढ़ जाती है.

Solar Storms

इस दौरान सूर्य की ताकत इतनी बढ़ जाती है कि बड़े पैमाने पर Solar Storms, Solar Explosions की घटनाएं बढ़ जाती हैं.

UV Rays

साथ ही खतरनाक UV Rays निकलने की वजह से धरती पर विनाशकारी प्रभाव पड़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story