क्या इंसानों के दिमाग में भी होता है Black Box? जिस कारण पुरानी यादें नहीं भूला पाते लोग
Zee News Desk
Dec 12, 2024
कई शायरी और कविताओं में आपने ये सुना होगा की इंसान पुरानी यादों को भूला नहीं पाता.
इंसान जब भी पुरानी यादों को याद करता है या किसी को सुनाता है तो उसकी धड़कनें बढ़ने लगती है.
इंसान के दिमाग में जीवन भर की सभी यादों को संभाल कर रखने की क्षमता होती है.
अब वैज्ञानिक धीरे-धीरे इंसानी दिमाग के उस ब्लैक बॉक्स को खोल रहे हैं जो यादों को संग्रहित करता है.
ऑस्ट्रिया के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान और वियना मेडिकल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने रिपोर्ट जारी की है.
शोधकर्ताओं दिमाग में हिप्पोकैम्पल सीए3 क्षेत्र को समझने में महत्वपूर्ण प्रगति की है जो यादों को इकट्ठा करता है.
हिप्पोकैम्पस को नई चीजें सीखने और याददाश्त को बढ़ाने के लिए जाना जाता है.
शोध में यह भी पाया गया कि इसकी सिनैप्टिक कनेक्टिविटी यादों को स्टोर करने के लिए दिमागी क्षमता को बढ़ाता है.
VIEW ALL
कोई वैज्ञानिक आज तक नहीं सुलझा पाया अंतरिक्ष से जुड़े ये 6 डरावने रहस्य!
Read Next Story