क्यों नहीं होता है अंतरिक्ष में पेंसिल का इस्तेमाल, क्या होता है स्पेस पेन?

Zee News Desk
Aug 06, 2024

3 Idiots

सबने कभी न कभी बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 3 Idiots जरूर देखी होगी.

अजीबोगरीब सवाल!

फिल्म देखने के बाद सबके मन में सवाल आया होगा की अंतरिक्ष यात्री पेंसिल की जगह स्पेस पेन क्यों इस्तेमाल करते है.

स्पेस पेन और पेंसिल

तो चलिए जानते हैं की क्या होती है स्पेस पेन और क्यों पेंसिल का इस्तेमाल नहीं करते अंतरिक्ष यात्री.

किसने की थी शुरुआत

1968 में फिशर पेन कंपनी ने सबसे पहले स्पेस पेन की शुरुआत की थी.

स्पेस पेन का इस्तेमाल

अंतरिक्ष में पेंसिल इतना अव्यवहारिक विकल्प है कि 1969 से अंतरिक्ष यात्री स्पेस पेन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

टूट जाती है पेंसिल

NASA पेंसिल का इस्तेमाल नहीं करना चाहता था क्योंकि पेंसिल की लीड आसानी से टूटकर दूर जा सकती थी.

पेंसिल का इस्तेमाल

यहीं कारण है की अंतरिक्ष यात्री और स्पेस एजेंसियां पेंसिल का इस्तेमाल करने से परहेज करते हैं.

नासा की तलाश

जब नासा ने ऐसे पेन की तलाश में संपर्क किया जिसमें गुरुत्वाकर्षण की आवश्यकता न हो तो उन्हें पता था कि यह दबावयुक्त स्याही कारतूस ही सही चीज हो सकती है अगर वे लीक को ठीक कर सकें।

अपोलो 7

अपोलो 7 के बाद से नासा के प्रत्येक मानवयुक्त मिशन में इन पेनों का प्रयोग किया गया है.

स्पेस में पेन

वर्तमान समय में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर दर्जनों पेन मौजूद हैं.

VIEW ALL

Read Next Story