ब्रह्माण्ड का केंद्र कहां है? क्या इसकी कोई सीमा है?

(Photos : NASA)

Deepak Verma
Jun 24, 2024

क्या पृथ्वी है केंद्र?

ब्रह्मांड अविश्वसनीय रूप से बेहद विशाल है. हमारे नजरिये से देखें तो पृथ्‍वी ही सबका केंद्र मालूम होती है लेकिन क्या सच में ऐसा है?

सवाल

क्या ब्रह्मांड का कोई केंद्र है? और अगर है यह कहां पर है? अगर बिग बैंग से ब्रह्मांड की शुरुआत हुई तो अंत कहां होगा?

खोज

1920s में एडविन हबल ने खोजा कि आकाशगंगाएं हमसे बेहद दूर हैं. बाद में, उन्होंने पाया कि सभी आकाशगंगाएं हमसे दूर जा रही हैं.

फैलता ब्रह्मांड

आइंस्टीन के सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत और हबल की खोजों ने हमें बताया कि ब्रह्मांड फैल रहा है.

विज्ञान की बात

बिग बैंग आखिर कहां है? कायदे से तो वही ब्रह्मांड का केंद्र होना चाहिए. आधुनिक विज्ञान की मानें तो ब्रह्मांड का कोई केंद्र नहीं है.

सच क्या है

सिर्फ केंद्र ही नहीं, ब्रह्मांड का कोई छोर भी नहीं है. ब्रह्मांड कहीं से भी फैल नहीं रहा है, और न ही किसी चीज में फैल रहा है.

दिलचस्प बात यह है कि ब्रह्मांड की उम्र जरूर है. यह लगभग 13.77 बिलियन साल पुराना है.

विजिबल यूनिवर्स

हमें ब्रह्मांड का एक छोटा हिस्सा ही प्रकाशित नजर आता है. हमारे देखने की क्षमता 45 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर तक सीमित है.

कोई केंद्र नहीं

ब्रह्मांड के फैलने की रफ्तार प्रकाश की गति से कहीं ज्यादा है. इसलिए उसका कोई केंद्र संभव नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story