क्या है Einstein की सबसे फेमस फोटो के पीछे का रहस्य? जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Zee News Desk
Sep 20, 2024

यह फोटो Albert Einstein की सबसे मशहूर तस्वीर है. उतनी ही दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी.

यह फोटो Einstein के 72वें जन्मदिन पर 14 मार्च 1951 पर ली गई थी. उस वक्त आइंस्टीन Princeton, New Jersey में रहते थे.

कार में आइंस्टाइन अपनी पत्नी के साथ एल्सा और फ्रैंक एडेलोट के साथ बैठे हुए थे. फोटोग्राफर्स बार-बार स्माइल करने के लिए कह रहे थे.

जब फोटोग्राफर आर्थर सासे भी शामिल थे. जब सासे ने उनसे स्माइल करने के लिए कहा तो उन्होंने मुंह बना लिया और सासे ने फोटो क्लिक कर ली.

Albert Einstein को यह फोटो इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसकी कई कॉपी छपवा ली और साइन कर के दोस्तों को भेज दी.

बाद में आइंस्टीन ने इस फोटो को Greeting Cards पर भी इस्तेमाल किया.

इस घटना से पता चलता है कि Einstein न सिर्फ कमाल के वैज्ञानिक थे बल्कि उनका Sense of Humour भी अच्छा था.

VIEW ALL

Read Next Story