क्या होगा अगर चांद ही गायब हो जाए? पृथ्वी पर इसका असर जानें

(Photos : NASA)

चंद्रमा 4.5 बिलियन साल से भी ज्यादा समय से लगातार पृथ्वी का साथी बना हुआ है.

चंद्रमा, पृथ्वी पर मौजूद जीवन और वातावरण को कई रूपों में प्रभावित करता है.

अब वैज्ञानिकों के बीच बहस छिड़ी है कि अगर चांद अचानक गायब हो जाए तो क्या होगा?

NASA के आर्टेमिस 3 मून मिशन के प्रोजेक्ट साइंटिस्ट नोआ पेड्रो ने इस संभावना पर विचार किया.

कैसे?

उन्होंने कहा कि चांद धरती से तभी अलग हो सकता है, जब कोई बड़ा पिंड उससे टकराकर उपग्रह को खत्म कर दे.

संभव?

यह कुछ वैसी ही टक्कर होगी जिसकी वजह से हमारा चांद बना था. Space.com की रिपेार्ट के अनुसार, ऐसा होने की संभावना बेहद कम है.

लेकिन एक पल को यह मान लें कि चांद अचानक गायब हो गया तो धरती पर क्या होगा?

असर

चांद के गायब होने का शुरुआती असर समुद्रों पर दिखेगा. ज्वार-भाटा के पीछे चांद का गुरुत्वाकर्षण बल काम करता है. चांद के बिना समुद्री जीवन संकट में आ जाएगा.

परेशानी

चांद के न होने का असर इंसानी जिंदगी पर भी पड़ेगा. समुद्र से करीब 50 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों की लाइफ प्रभावित होगी.

बदलाव

चांद, पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूमने को भी नियंत्रित करता है. यानी जलवायु पर भी असर होगा. मौसम में बड़े बदलाव दिखेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story