पहले मुर्गी आई आ अंडा, वैज्ञानिकों ने खोज निकाला अब तक के सबसे बड़े सवाल का जवाब
Zee News Desk
Nov 23, 2024
वैज्ञानिकों ने शायद पहले मुर्गी आई या अंडा के रहस्य को सुलझा लिया है.
Swiss Federal Institute of Technology ने इस सवाल का जवाब आखिरकार खोज निकाला है.
यह खोज जीवन की रुपरेखा में प्रारंभिक अंडों की ओर संकेत करती है.
जिनेवा विश्वविद्दालय की लेखक मरीन ओलिवेटा के अनुसार यह खोज हमें एक अरब साल पहले जाने का मौका देती है.
2017 में पहली बार पाया गया C perkinsii पहले जटिल जानवरों में पाया जाता है.
डुडिन के अनुसार C perkinsii पहले अंडों के विकास की ओर इशारा करता है.
इसको लेकर शोधकर्ता अभी भी आगे की अध्ययन की योजना बना रहे हैं जो इस पर और रोशनी डाल सकें.
यह इस सवाल का पहला जवाब नहीं है. 2018 में यह भी रिपोर्ट आई थी कि दोनों ही पहले आ सकते हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.