ऐसे फूल जो अंधेरा होते ही बंद हो जाते हैं, जानिए क्यों

Deepak Verma
May 09, 2024

कुछ फूल ऐसे होते हैं जो रात के समय बंद हो जाते हैं. आखिर ऐसा क्यों होता है?

ट्यूलिप, हिबिस्कस, पॉपी और क्रोकस जैसे कई फूल रात में बंद हो जाते हैं.

यह कुछ पौधों का नेचुरल बिहेवियर है जिसे निक्टिनैस्टी कहा जाता है.

क्यों

ठंडी हवा और अंधेरे में कुछ फूलों की सबसे निचली पंखुड़ियां ऊपर वाली पंखुड़ियों के मुकाबले तेजी से बढ़ती है. इससे फूल बंद होने को मजबूर हो जाता है.

वैज्ञानिकों को यह नहीं पता कुछ पौधे, खासतौर से फूल ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं.

थ्‍योरी

एक थ्‍योरी कहती है कि पौधे अपनी ऊर्जा और शायद गंध बचाने के लिए ऐसा करते हैं. कुछ इसे डिफेंस मैकेनिज्म करार देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story