बस एक SMS भेजकर जानें PF फंड का बैलेंस, पलक झपकते ही सामने आ जाएगी सारी डिटेल्स

Zee News Desk
Sep 18, 2024

PF फंड चेक करना है मगर UAN नंबर भूल गए हैं. तो घबराएं नहीं. इसके बाद भी बिना UAN नंबर के आप अपना PF फंड चेक कर सकते हैं.

PF फंड बैलेंस को बिना UAN नंबर के पता करना बेहद आसान है. बस आपको इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

मोबाइल नंबर से करें चैक

ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप बस 011-229014016 कॉल करें. इस प्रोसेस में आपका UAN नंबर नहीं मांगा जाएगा.

रजिस्टर्ड फोन नंबर

इस प्रोसेस में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. अगर फिर भी कोई परेशानी आए तो आप पोर्टल सिस्टम भी ट्राई कर सकते हैं.

पोर्टल में कैसे करें चैक

सबसे पहले EPFO के होमपेज पर epfindia.gov.in की इस वेबसाइट पर लॉग इन करें.

इसके बाद 'Click Here to Know your EPF Balance” ऑप्शन पर क्लिक करें. इससे आप सीधा epfoservices.in/epfo/ पर रेडिरेक्टेड हो जाएंगे और आप “Member Balance Information” पर क्लिक करें.

यहां पर आने के बाद अपने राज्य को सिलेक्ट करें फिर ईपीएफओ ऑफिस लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद अपना अकाउंट नंबर, नाम और रजिस्टर्ड फोन नंबर डालकर बिना UAN नंबर के अपने बैलेंस की पूरी जानकारी पाएं.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story