लैपटॉप खरीदते वक्त इन 5 चीजों पर डालें सबसे पहले नजर, नहीं तो पैसा हो जाएगा बर्बाद
Zee News Desk
Oct 25, 2024
दिवाली के सीजन में लैपटॉप जैसे कई गैजेट्स की खरीदारी होती है.
ऐसे में लैपटॉप खरीदने के लिए इन 5 चीजों पर सबसे पहले गौर करें. नहीं तो आपको चूना लग सकता है.
SSD से कुछ नहीं होता
लैपटॉप खरीदते वक्त सिर्फ SSD पर ध्यान देना ही सबकुछ नहीं. लैपटॉप में NVM वाली SSD लगी हो तभी उसको खरीदना.
SSD की Generation
लैपटॉप में SSD की Generation का खास ख्याल रखें. हमेशा लेटेस्ट Generation ही खरीदना.
i3, i5, i9 के अलावा
i3, i5, i9 के अलावा 1215U Processor वाला CPU हो, इस बात का खास ख्याल रखें.
गेमिंग के लिए
जिन लोगों को गेमिंग लैपटॉप की तलाश है, ऐसे लोग देखें कि CPU के आगे अगर H, HS और HX लिखा है तो वो लैपटॉप गेमिंग के लिए पर्फेक्ट है.
स्टूडेंट्स के लिए
अगर CPU के आगे P और U लिखा है तो ऐसा लैपटॉप स्टडी पर्पज के लिए बेस्ट है.
स्टोरेज कैसे देखें
अच्छी स्टोरेज के लिए 16GB या 32GB पर्याप्त है. मगर अच्छी स्पीड के लिए उसकी क्लॉक स्पीड 3200MHZ तक होनी चाहिए.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.