इन धुरंधरों ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बनाया है पहाड़ जैसा रिकॉर्ड, ये भारतीय दिग्गज भी है लिस्ट में शामिल
Zee News Desk
Nov 22, 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्ऱॉफी की शुरूआत 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी
आज हम आपको बताएंगे उन धुरंधर बल्लेबाजों के बारे में जिनके नाम है इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड है
इस लिस्ट में नंबर एक पर है भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर , उन्होंने 34 मैच की 64 पारियों में 54.23 की औसत से 3262 रन बनाए है
दूसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग है उनके नाम 29 मैचों की 51 पारियों में 54.36 की औसत से 2555 रन है
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है, लक्ष्मण ने इस सीरीज में 29 मैचों में 49.67 की औसत से 2434 रन बनाए है
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का नाम है, उनके नाम 32 मैच की 60 पारी में 2143 रन है और इस दौरान उनका औसत 39.68 का रहा है
पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क है , उनके नाम 22 टेस्ट मैच की 40 पारियों में 53.29 की औसत से 2049 रन है
आपको बताते चले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत साल 1996 में हुआ था. इस टूर्नामेंट का नाम पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के नाम और साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ऐलन के नाम से है