IPL 2024 में बने ये 10 महारिकॉर्ड, जानकर हो जाएंगे हैरान
Rohit Raj
May 27, 2024
200+ स्कोर
आईपीएल 2014 में 41 बार 200 से ज्यादा रन बने. ये किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा है.
सिक्स
इस सीजन में अन्य सीजन की तुलना में सबसे ज्यादा 1260 छक्के लगे हैं.
शतक
इस सीजन में सबसे ज्यादा 14 खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली. यह आईपीएल में रिकॉर्ड है.
IPL टोटल
सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 3 विकेट पर 287 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.
सक्सेसफुल चेज
पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 262 रन का टारगेट चेज कर लिया. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है.
मैच टोटल
सनराइजर्स और आरसीबी के बीच मैच में कुल 549 रन बने हैं. यह आईपीएल के किसी मैच में सबसे बड़ा टोटल है.
फाइनल
केकेआर और सनराइजर्स के बीच फाइनल मैच 29 ओवर में समाप्त हो गया. यह आईपीएल इतिहास में बिना किसी बाधा के सबसे छोटा प्लेऑफ/नॉकआउट) मैच है.
सुनील नरेन
सुनील नरेन तीसरी बार (2012, 2018, 2024) मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) बने हैं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले प्लेयर हैं.
57 बॉल
केकेआर ने 57 बॉल शेष रहते ही आईपीएल का फाइनल मैच जीत लिया. यह प्लेऑफ/नॉकआउट में बॉल शेष रहते हुए सबसे बड़ी जीत है.
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर आईपीएल फाइनल में दो अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (2020) और केकेआर (2024) की कप्तानी की.