2024 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले 10 तूफानी बल्लेबाज
Shivam Upadhyay
Dec 11, 2024
साल 2024 खत्म होने को है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल अब तक सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में.
श्रीलंका के कुसल मेंडिस अभी तक लीड में हैं. उन्होंने 46 मैच खेलते हुए 1804 रन बनाए हैं.
स्टार भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 21 मुकाबलों में 1597 रन बनाए हैं. वह साल खत्म होने तक नंबर पर कब्जा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बचे मैचों मैं बड़ी पारियां खेलनी होंगी.
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 26 मुकाबलों में 1574 रन बनाकर तीसरे स्थान पर बनाया हुआ है.
कुसल मेंडिस के हमवतन श्रीलंका के पथुम निसांका चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 35 मैचों में 1569 रन अब तक बनाए हैं.
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले अनुभवी जो रूट पांचवें पायदान पर हैं. उन्होंने अभी तक 16 मैचों में 1470 रन बटोरे हैं.
श्रीलंका के कामिंदू मेंडिस, इंग्लैंड के बेन डकेट और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान क्रमशः छठे, सातवें और आठवें नंबर पर हैं. इन्होंने क्रमशः 1451, 1439 और 1245 रन इस साल अब तक बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और भारत के युवा शुभमन गिल भी टॉप-10 में हैं. 1229 रनों के साथ हेड नौवें और 1188 रनों के साथ गिल दसवें पायदान पर हैं.