सहवाग जैसे बल्लेबाज से भी आगे निकल चुका है, ये 22 साल का युवा भारतीय खिलाड़ी

Zee News Desk
Dec 24, 2024

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे वीरेंद्र सहवाग अपने समय में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे.

ठीक इस ही तरह आज के समय में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अगला सुपरस्टार कहा जा रहा.

ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और यशस्वी जायसवाल 17 टेस्ट मैच में कौन आगे है.

यशस्वी जयसवाल अपने अभी तक के करियर में खेले 17 मैचों में 1600 रन जड़ चुके हैं, जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है.

जानते हैं कि 17 टेस्ट के बाद जायसवाल और सहवाग में कौन ज्यादा दमदार है.

जायसवाल ने अभी तक खेले 17 मैचों में 53.33 की औसत और 68.55 की स्ट्राइक रेट से 1600 रन बनाए हैं.

जिसमें जायसवाल ने 4 शतक और 8 अर्धशतक की मदद के साथ 183 चौका 38 छक्के भी जड़े हैं.

वहीं वीरेंद्र सहवाग ने शुरुआती 17 टेस्ट मैचों में 1094 रन बनाए थे. जिसमें उनका औसत 40.51 का तो स्ट्राइक रेट 69.15 का रहा था.

सहवाग ने अपने पहले 17 टेस्ट मैचों में 4 शतक और 4 अर्धशतक जड़ा था, जिसमें 169 चौके और 13 छक्के शामिल थे.

तो इसमें कोई दो राय नहीं कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, सहवाग से काफी आगे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story