टेस्ट क्रिकेट में किसने ठोकी सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी? 2 भारतीय भी शामिल

Kavya Yadav
Mar 11, 2024

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. उन्होंने 319 रन की पारी में 42 चौके और 5 छक्के जड़े थे. उन्होंने 100 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी. (X)

278 गेंद में ठोकी ट्रिपल सेंचुरी

सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2008 में चेन्नई में 278 गेंद में ट्रिपल सेंचुरी ठोकी थी. यह मुकाबला ड्रॉ साबित हुआ था. (x)

मैथ्यू हेडन

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन हैं. उन्होंने 2003 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ अपना प्रचंड रूप दिखाया था. (instagram)

362 गेंद

मैथ्यू हेडन ने ट्रिपल सेंचुरी ठोकने के लिए 362 गेंदे ली थी. उन्होंने इस मैच में 437 गेंद में 380 रन की पहाड़नुमा पारी को अंजाम दिया था. जिसमें 38 चौके और 11 छक्के शामिल थे. (Instagram)

वीरेंद्र सहवाग

तीसरे नंबर पर भी वीरेंद्र सहवाग हैं. उन्होंने 2004 में भी पाकिस्तान के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी ठोकी थी. (x)

364 गेंद

सहवाग ने उस दौरान ट्रिपल सेंचुरी के लिए 364 गेंदे ली थी. उन्होंने 39 चौके और 6 छक्कों की मदद से 309 रन की पारी खेली थी. (X)

करुण नायर

करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक ठोका था. उन्होंने चेन्नई में 381 गेंद में ट्रिपल सेंचुरी ठोकी थी. (X)

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने 2010 में 393 गेंद में तिहरा शतक ठोका था और 333 रन की पारी खेली थी. (X)

VIEW ALL

Read Next Story