जैक्स रूडोल्फ

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जैक्स रूडोल्फ अपने वनडे करियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए.

Oct 03, 2023

जैक्स रूडोल्फ ने साउथ अफ्रीका के लिए 45 वनडे खेले जिसमें 35.58 की औसत से उन्होंने 1174 रन बनाए हैं.

केपलर वेसेल्स

केपलर वेसेल्स ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों की तरफ से क्रिकेट खेला हुआ है.

केपलर वेसेल्स अपने 10 साल के वनडे करियर में एक बार भी 0 पर आउट नहीं हुए.

यशपाल शर्मा

टीम इंडिया के खिलाड़ी यशपाल शर्मा का नाम भी शून्य पर आउट नहीं होने वाले बल्लेबाजों में शामिल है.

यशपाल शर्मा ने 42 वनडे मैच खेला जिसमें 4 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 833 रन बनाए हैं.

शमीउल्ला शेनावारी

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों में शमीउल्ला शेनावारी को दिग्गज की उपाधि दी गई है.

अपने वनडे करियर के दौरान शेनावारी कभी भी 0 पर आउट नहीं हुए.

ब्रैंडन पॉल नेश

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रैंडन पॉल नेश कभी शून्य पर आउट नहीं होने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट में शामिल हैं.

ब्रैंडन पॉल नेश वेस्टइंडीज के लिए ज्यादा तो क्रिकेट नहीं खेल सके लेकिन फिर भी 40 पारियों में ब्रैंडन पॉल ने कुल 1207 रन अपने नाम किए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story