अभिषेक शर्मा ने मचाया गदर, 25 गेंद पर ठोक दिया शतक, 14 छक्के उड़ाए

Rohit Raj
Jun 09, 2024

अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं.

आईपीएल

आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीतने वाले अभिषेक शर्मा अभी भी शानदार फॉर्म में हैं.

42 छक्के

अभिषेक ने आईपीएल 2024 में 42 छक्के लगाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204 का रहा था.

फ्रेंडशिप सीरीज

आईपीएल 2024 के फाइनल के बाद अभिषेक को गुरुग्राम में इवेंटन्यूअर्स फ्रेंडशिप सीरीज के मैच में खेलने का मौका मिला.

कोहराम

मारियो क्रिकेट क्लब के खिलाफ पंटर्स-11 के लिए खेलते हुए अभिषेक ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया.

शतक

अभिषेक ने 25 गेंद पर शतक ठोका और उनकी टीम ने 250 रन का टारगेट चेज कर लिया.

103 रन

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 26 गेदों में 103 रन की तूफानी पारी खेली.

बाउंड्री

अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 14 छक्के लगाए. उनके बल्ले से सिर्फ 4 चौके ही निकले.

बल्लेबाजी

अभिषेक की बल्लेबाजी के सामने गेंदबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो गए.

स्कोर

मारियो ने 20 ओवर में 249 रन बनाए. पंटर्स-11 की टीम ने 10 गेंद पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.

VIEW ALL

Read Next Story