खूंखार बल्लेबाज के 8000 रन पूरे, रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

Rohit Raj
Dec 07, 2024

अनुभवी श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं.

मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह कीर्तिमान हासिल किया.

एंजेलो मैथ्यूज ने 34वें रन के साथ यह उपलब्धि हासिल की.

अपना 116वां टेस्ट खेल रहे मैथ्यूज ने 205 पारियों में 8,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.

एंजेलो मैथ्यूज के नाम 16 शतक हैं और वह 45वें अर्धशतक के करीब हैं.

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, 64 घरेलू मैचों में मैथ्यूज ने 45.63 की औसत से 4,198 रन बनाए हैं.

46 विदेशी मैचों में एंजेलो मैथ्यूज ने 41 से अधिक की औसत से 3,200 रन पूरे किए हैं.

एंजेलो मैथ्यूज ने छह तटस्थ स्थलों पर खेले गए मैचों में 73.37 की औसत से 587 रन भी बनाए हैं.

मैथ्यूज अब टेस्ट मैचों में 8,000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं.

वह कुमार संगकारा (12,400 रन) और महेला जयवर्धने (11,814 रन) की सूची में शामिल हो गए हैं. कुल मिलाकर वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 36वें बल्लेबाज हैं.

VIEW ALL

Read Next Story