Asia Cup से आज बाहर होगी तीसरी टीम, ट्रॉफी के बचेंगे 3 दावेदार!

Tarun Vats
Sep 10, 2023

IND-PAK के बीच महामुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का महामुकाबला कोलंबो में आज (10 सितंबर) होना है,

भारत जीता तो...

इस मैच में अगर टीम इंडिया जीतती है तो एक टीम Asia Cup से बाहर हो जाएगी.

श्रीलंका की शानदार जीत

श्रीलंका ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रनों से हराया.

बांग्लादेश की उम्मीदें धूमिल

इस हार के साथ बांग्लादेश की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं.

तीसरी टीम होगी बाहर

भारत अगर PAK को हरा देता है तो बांग्लादेश एशिया कप से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएगी.

सुपर-4 के दोनों मैच हारा बांग्लादेश

बांग्लादेश अभी तक सुपर-4 के अपने दोनों मैच हारा है.

PAK ने भी दी मात

बांग्लादेश को पहले PAK ने 7 विकेट से हराया, फिर श्रीलंका ने 21 रनों से मात दी.

रोहित की कप्तानी में मिलेगी ट्रॉफी?

धुरंधर ओपनररोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार है.

ये 3 दावेदार

फिलहाल एशिया कप ट्रॉफी के 3 दावेदार- भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ही हैं.

सुपर-4 में ऐसा है शेड्यूल

भारत को इसके बाद 12 सितंबर को श्रीलंका, 15 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ना है.

VIEW ALL

Read Next Story