एक टेस्ट मैच में दो बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

Shivam Upadhyay
Jun 23, 2024

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक 46 बार हैट्रिक लेने का कमाल गेंदबाज कर चुके हैं.

कुल 42 गेंदबाज टेस्ट फॉर्मेट में हैट्रिक लेने में अब तक कामयाब हुए हैं, जिसमें 4 ऐसे गेंदबाज हैं जो दो बार टेस्ट हैट्रिक लेने में सफल रहे हैं.

लेकिन टेस्ट इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही गेंदबाज ऐसा है, जिसने एक मैच की दोनों पारियों में हैट्रिक पूरी की हैं.

इतना ही नहीं, इस गेंदबाज ने टेस्ट मैच के एक ही दिन ये दोनों हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया.

जी हां, इस गेंदबाज का नाम है जिमी मैथ्यूज. ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में यह करिशमा किया.

1912 में त्रिकोणीय टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर हुई. इस मैच के दूसरे दिन मैथ्यूज ने दो हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. टूर्नामेंट में इंग्लैंड टीम भी हिस्सा थी.

मैथ्यूज ने पहली पारी में भी लगातार तीन गेंदों पर विकेट चटकाकर हैट्रिक पूरी की और दूसरी पारी में भी ऐसा ही किया.

मैथ्यूज को इस मैच में 6 ही विकेट मिले थे और ऑस्ट्रेलिया ने 88 रन से जीत दर्ज की थी.

VIEW ALL

Read Next Story