विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर बाबर की नजर, आज होगा ध्वस्त!

Shivam Upadhyay
May 28, 2024

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज (28 मई) टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला जाना है.

इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर खुद को नंबर-1 पर काबिज कर सकते हैं.

दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है.

विराट कोहली ने 117 मैचों की 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं. वह इस फॉर्मेट में 4000+ इंटरनेशनल रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं

बाबर आजम अगर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 51 रन बना लेते हैं तो वह दुनिया के सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

बाबर के नाम फिलहाल 118 मैचों की 111 पारियों में 3987 रन दर्ज हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

बाबर आजम के नाम इस फॉर्मेट में तीन इंटरेनशनल शतक भी दर्ज हैं. वहीं, 36 अर्धशतक भी उनसे देखने को मिले हैं.

इस लिस्ट में तीसरा नाम रोहित शर्मा का है, जिन्होंने 151 मैचों की 143 पारियों में 3974 रन बनाए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story