टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज, T20 स्टाइल में की बैटिंग

Shivam Upadhyay
Sep 02, 2024

दुनिया में ऐसे गिने चुने बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा है.

इनमें से कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जिनके नाम रेड बॉल फॉर्मेट में सबसे तेज तिहरा शतक ठोकने का रिकॉर्ड है.

सबसे तेज तिहरा टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारत के महान ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है.

इस दिग्गज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2008 में हुए एक टेस्ट मैच में T20 स्टाइल में बैटिंग करते हुए यह शतक जमाया था.

सहवाग ने सिर्फ 278 गेंदों का सामना करते हुए 300 रन पूरे कर लिए थे. इस मैच में उन्होंने 319 रन की पारी खेली थी.

सबसे तेज टेस्ट तिहरा शतक लगाने के मामले में दूसरा नाम मैथ्यू हेडन का है.

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 2003 में जिम्ब्बावे के खिलाफ सिर्फ 362 गेंदों में यह करिशमा किया था.

तीसरे नंबर पर भी वीरेंद्र सहवाग का ही नाम है. इस बार उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक जमाया.

2004 में पाकिस्तान के खिलाफ सहवाग ने 309 रन की पारी खेली थी. यह तिहरा शतक उन्होंने सिर्फ 364 गेंदों में पूरा किया था.

VIEW ALL

Read Next Story