एक टेस्ट मैच के पांचों दिन बैटिंग करने वाले धाकड़ बल्लेबाज, लिस्ट में 3 भारतीय धुरंधर

Shivam Upadhyay
Jul 03, 2024

मोटगनहल्ली जयसिम्हा

एक टेस्ट मैच के पांचों दिन बैटिंग करने वाले पहले बल्लेबाज भारत के मोटगनहल्ली जयसिम्हा थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1960 में एक मैच के दौरान ऐसा किया.

ज्योफ बॉयकॉट

1977 में दूसरी बार ऐसा देखने को मिला. इस बार इंग्लैंड के ज्योफ बॉयकॉट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में पांचों दिन बल्लेबाजी की थी.

किम ह्यूज

ऑस्ट्रेलिया के किम ह्यूज भी एक टेस्ट मैच में पांचों दिन बैटिंग कर चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1980 में लॉर्ड्स टेस्ट में ऐसा किया.

एलन लंब

इंग्लैंड के एलन लंब भी टेस्ट मैच में यह कमाल कर चुके हैं. उन्होंने 1984 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचों दिन बैटिंग की थी.

रवि शास्त्री

भारत के रवि शास्त्री के नाम भी इस लिस्ट में है. उन्होंने 1984 में ईडन गार्डन्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था.

चेतेश्वर पुजारा

भारत के वर्तमान टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा भी इस लिस्ट में हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में हुए टेस्ट मैच में पांचों दिन बैटिंग की थी.

उस्मान ख्वाजा

2023 में हुए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा ने भी पांचों दिन बैटिंग की थी.

तेगनारायण चंद्रपॉल

2023 में ही तेगनारायण चंद्रपॉल ने भी ऐसा ही किया था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच में यह किया.

कार्लोस ब्रेथवेट

कार्लोस ब्रेथवेट भी ऐसा कर चुके हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ ही उन्होंने भी टेस्ट मैच के पांचों दिन तक बैटिंग की.

VIEW ALL

Read Next Story