बड़े नाम जो 5 करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंच पाए, ऑक्शन में हालत खराब

Zee News Desk
Nov 24, 2024

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन कुछ बड़े नाम ऐसे रहे, जो 5 करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंच पाएं है.

अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. वह अपने बेस प्राइस के ऊपर नहीं गए. इनको केकेआर ने 2 करोड़ में खरीदा।

क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बैट्समैन हैं. उन्हें केकेआर ने 3.60 करोड़ में खरीद लिया है.

जॉनी बेयरस्टो पिछले सीजन पंजाब के लिए खेले। अब 2025 सीजन ऑक्शन के पहले दिन जॉनी बेयरस्टो अनसोल्ड रहे.

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं, जो इस आईपीएल 2025 ऑक्शन के पहले दिन अनसोल्ड रहे.

ग्लेन मैक्सवेल एक समय में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक थे. इनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. उन्हें 4.20 करोड़ में पंजाब ने खरीद लिया है.

मिचेल मार्श को लखनऊ ने 3.40 करोड़ में खरीद लिया है. ये खिलाड़ी भी 5 करोड़ का आकड़ा नहीं छू पाया.

रचिन रविंद्र ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था. इस साल भी वह चेन्नई में ही गए. CSK ने उन्हें 4 करोड़ में खरीदा है.

VIEW ALL

Read Next Story