T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज, टॉप पर भारतीय
Shivam Upadhyay
Jun 05, 2024
हरभजन सिंह
T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज का नाम हरभजन सिंह है. भज्जी ने 18 मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 4 मेडन ओवर इस टूर्नामेंट में फेंके हैं.
दिलहारा फर्नांडो
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई गेंदबाज दिलहारा फर्नांडो हैं. उन्होंने 3 मेडन ओवर 5 मैच खेलते हुए फेंके थे.
रंगना हेराथ
रंगना हेराथ का भी नाम इस लिस्ट में है. इस श्रीलंकाई दिग्गज ने 10 मैच खेलते हुए 3 मेडन ओवर किए थे.
नुवान कुलसेकरा
श्रीलंका का एक और गेंदबाज शामिल है. पूर्व पेसर नुवान कुलसेकरा ने भी 3 मेडन ओवर टी20 वर्ल्ड कप में फेंके हुए हैं.
अजंता मेंडिस
टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले अजंता मेंडिस ने भी 3 मेडन ओवर फेंके हैं. उन्होंने 21 मुकाबले खेले.
मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी 3 मेडन ओवर टी20 वर्ल्ड कप में फेंकने में सफल रहे हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम भी इस लिस्ट में है. उन्होंने 26 मैच खेलते हुए 2 मेडन ओवर किए.
हसन अली
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने 6 मैचों में 2 मेडन ओवर किए हैं.
एंजेलो मैथ्यूज
एंजेलो मैथ्यूज के नाम भी 2 मेडन ओवर हैं, उन्होंने 29 मैच खेलते हुए ऐसा किया है.
एस श्रीसंत
भारत के पूर्व पेसर एस श्रीसंत भी इस लिस्ट में हैं. 7 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में उन्होंने 2 बार मेडन ओवर फेंकने का कमाल किया.