टेस्ट में इन गेंदबाजों के सामने रन बनाने को तरसे बल्लेबाज, देखें लिस्ट

Shivam Upadhyay
Mar 29, 2024

विलियम एटवेल

टेस्ट इतिहास के सबसे किफायती गेंदबाज इंग्लैंड के विलियम एटवेल हैं. उन्होंने 10 मैच खेले और सिर्फ 1.31 की इकॉनमी रेट से रन दिए.

क्लिफ ग्लैडविन

दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के क्लिफ ग्लैडविन हैं. उन्होंने 8 मैच खेले और सिर्फ 1.60 की इकॉनमी रेट से रन दिए.

ट्रेवर गोडार्ड

तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के ट्रेवर गोडार्ड हैं. उन्होंने 41 मैच खेले और सिर्फ 1.64 की इकॉनमी रेट से रन दिए.

बापू नाडकर्णी

चौथे नाम भारत से है. बापू नाडकर्णी भारत के टेस्ट इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाज हैं. उन्होंने 41 मैच खेले और सिर्फ 1.67 की इकॉनमी रेट से रन दिए.

बर्ट आयरनमोंगर

ऑस्ट्रेलिया के बर्ट आयरनमोंगर पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 14 मैच खेले और सिर्फ 1.69 की इकॉनमी रेट से रन दिए.

जॉन वॉटकिंस

छठा नाम साउथ अफ्रीका से है. जॉन वॉटकिंस ने 15 मैच खेले और सिर्फ 1.74 की इकॉनमी रेट से रन दिए.

केन मक्के

ऑस्ट्रेलिया के केन मक्के सातवें नंबर पर हैं. उन्होंने 37 मैच खेले और सिर्फ 1.78 की इकॉनमी रेट से रन दिए.

एंटन मुर्रे

एंटन मुर्रे इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैच खेले और सिर्फ 1.79 की इकॉनमी रेट से रन दिए.

गेरी गोमेज

गेरी गोमेज 9वें स्थान पर हैं. उन्होंने 29 मैच खेले और सिर्फ 1.82 की इकॉनमी रेट से रन दिए.

रॉय किल्नर

10वां नाम इंग्लैंड के रॉय किल्नर का है. उन्होंने 9 मैच खेले और सिर्फ 1.85 की इकॉनमी रेट से रन दिए.

VIEW ALL

Read Next Story