वर्ल्ड कप के आगाज से पहले कप्तान रोहित का जवाब, चैंपियन बनने की उम्मीदों को लेकर ये कहा!
Arti Azad
Oct 04, 2023
Rohit Sharma on WC 2023:
वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले रोहित शर्मा ने अपनी टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीदों को लेकर एक अहम बात कही है.
टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 जीतने की संभावनाओं से जुड़े एक सवाल पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक बयान आया है.
रोहित ने इस सवाल के जवाब में डिप्लोमेटिक जवाब देते हुए कहा है, "फिलहाल तो वह महज सभी खिलाड़ियों के पूरी तरह फिट और ठीक-ठाक रहने की उम्मीद करते हैं."
रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या टीम इंडिया इस बार तीसरा वनडे वर्ल्ड कप अपनी झोली में डालने जा रही है, तो हिटमैन ने कहा, "मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है."
रोहित ने कहा, "मैं यह कैसे कह सकता हूं. फिलहाल मैं बस यह उम्मीद कर सकता हूं कि टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छे हालात में रहे. हर कोई फिट और ठीक रहे."
उन्होंने ये भी कहा, "मैं बस यही आशा कर सकता हूं. मैं इससे आगे कुछ नहीं कह सकता. टीम का अच्छे हालात में रहना एक महत्वपूर्ण फैक्टर है और बेहद जरूरी भी है."
वहीं, घरेलू परिस्थितियों के करण भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही है. हाल ही में टीम ने एशिया कप खिताब अपने नाम किया है.
साथ ही इस साल हुई एकदिवसीय द्विपक्षीय सीरीज में भी टीम इंडिया ने बेहतरीन परफॉर्म किया है. इस समय टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी नंबर-1 पर है.
भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी वर्ल्ड कप 2023 में ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 अभियान
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ होगा. टीम इंडिया अपना विश्वकप अभियान 8 अक्टूबर से शुरू करेगी. इस दिन वह ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.