सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान, टॉप पर नहीं धोनी

Shivam Upadhyay
Jun 13, 2024

सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने वाले पुरुष कप्तानों की लिस्ट में भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी टॉप पर नहीं हैं.

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. उन्होंने अपनी टीम को 4 बार ICC का खिताब जिताया.

पोंटिंग ने 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप जिताया. इसके बाद 2006 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया टीम उनकी कप्तानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती.

भारतीय को तीन ICC ट्रॉफी जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी भारत को अपनी कप्तानी में जितायी.

दुनिया के महान कप्तानों में शुमार क्लाइव ल्योड दो बार वेस्टइंडीज को ICC ट्रॉफी जिताने में कामयाब रहे.

क्लाइव ल्योड ने 1975 और 1979 में विंडीज टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया.

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी भी दो बार टीम को ICC खिताब जिताने में सफल रहे हैं. उन्होंने 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए टीम को ICC ट्रॉफी दिलाई.

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस भी दो ICC टूर्नामेंट जिता चुके हैं. उन्होंने 2023 (टेस्ट चैंपियनशिप और ODI वर्ल्ड कप) में ये दोनों टूर्नामेंट जीते.

VIEW ALL

Read Next Story