चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? टॉप पर नहीं रोहित-कोहली

Shivam Upadhyay
Aug 08, 2024

चैंपियंस ट्रॉफी का आगामी सीजन 2025 में खेला जाना है. पाकिस्तान को इस बार इसकी मेजबानी सौंपी गई है.

इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है.

गेल ने 17 मैच खेलते हुए 3 शतक के साथ 791 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 133 रन रहा है.

भारत के लिए इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है.

धवन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें 2022 के बाद से भारत की किसी भी फॉर्मेट की टीम में जगह नहीं मिली है.

धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मैच खेले हैं और 701 रन बनाए हैं. वह भारत के लिए इस टूर्नामेंट में 700+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं.

दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में सौरव गांगुली हैं. उन्होंने 665 रन, 13 मैच खेलते हुए बनाए थे. गांगुली के नामा तीन शतक भी दर्ज हैं.

तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम है. द्रविड़ के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में 627 रन हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रमशः इस लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. कोहली ने 529 रन और रोहित ने 481 रन अब तक बनाए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story