अनुष्का शर्मा के गानों के दीवाने हैं कोहली, ये तीन Virat के फेवरेट सॉन्ग्स
Shivam Upadhyay
Apr 23, 2024
आईपीएल 2024
भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं.
सबसे ज्यादा रन
वह इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला है.
गाने सुनना पसंद
क्रिकेट से बेहद प्यार करने वाले विराट कोहली को गाने सुनना भी पसंद हैं. हाल ही में उन्होंने अपने तीन पसंदीदा गानों के नाम बताए हैं.
आरसीबी ने वीडियो शेयर किया
आरसीबी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली ने अपने इन तीन फेवरेट गानों के नाम बताए हैं. इसमें से दो तो वाइफ अनुष्का शर्मा के हैं.
ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसी
इस वीडियो में कोहली टीम के साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डु प्लेसी से सवाल जवाब करते नजर आ रहे हैं.
तीन फेवरेट सॉन्ग्स
फाफ ने कोहली से पूछा कि तीन ऐसे भारतीय गाने जो आपको सुनना अच्छा लगता है.
ये हैं तीन नाम
कोहली ने पहला नाम - Channa Mereya, दूसरा नाम - Oh Ho Ho Ho remix और तीसरा नाम - ainvayi ainvayi बताया.
अनुष्का शर्मा
बता दें कि Channa Mereya और ainvayi ainvayi में कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा हैं.
T20 वर्ल्ड कप 2024
कोहली आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप भारत के लिए खेलते नजर आएंगे, जोकि अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से होना है.