क्रिकेट इतिहास का ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना है नामुमकिन, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज
Zee News Desk
Nov 23, 2024
क्रिकेट इतिहास में काफी धुरंधर गेंदबाज हुए हैं हालांकि, कुछ ऐसे भी गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने बल्लेबाजों को 1-1 रन के लिए भी तरसा दिया है
बापू नाडकर्णी के नाम क्रिकेट इतिहास में लगातार 21 ओवर मेडन फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 12 जनवरी 1964 में किया था
उस समय भारतीय टीम के कप्तान रहे मंसूर अली खान पटौदी की अगुवाई वाली भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ मद्रास में खेला गया था
बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर बापू नाडकर्णी ने चम्तकारी गेंदबाजी कर सबके होश उड़ा दिए थे, उन्होंने 32 ओवर गेंदबाजी की जिसमें लगातार 21 ओवर मेडन फेंके और महज 5 रन खर्चे
सटीक लाइन और लेंथ के कारण उनकी गेंदबाजी काबिले तारीफ रही, उनकी इस शानदार गेंदबाजी के बाद उन्होंने दुनिया भर में खेल जगत में सुर्खियां बटोरी
भारतीय टीम ने पहली पारी में 457/7 बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड 317 रन बना पाई जिसमें उसे 190 ओवर लग गए और उनका औसत 1.66 का रहा
एक समय तो ऐसा आ गया जब नाडकर्णी लगातार डॉट पर डॉट फेंके जा रहे थे और बल्लेबाज को 1-1 रन के लिए भी तरसा दिया था
नाडकर्णी ने बिना रन दिए 21.5 ओवर 131 गेंद फेंकने का रिकॉर्ड कायम किया था. उनका यह रिकॉर्ड तोड़ पाना नामुमकिन सा है