एशिया कप के फाइनल में इतनी बार पहुंच चुकी है टीम इंडिया, पर श्रीलंका के खिलाफ है शर्मनाक रिकॉर्ड

Ritika
Sep 14, 2023

भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप के फाइनल में कदम रख लिया है.

पाक की हार

इससे पहले वाला मैच भारत-पाक का था जिसमें पाक की हार हुई थी.

भारत-पाक

भारत-पाक के इस मैच के हार के बाद भारत ने अपने जगह फाइनल में बनाई थी.

11वीं बार फाइनल

आपको बता दें टीम इंडिया एशिया कप में अब तक 11वीं बार फाइनल में जा चुकीं है.

भारत की 3 बार हार

खेले गए इन मैचों में अब तक भारत की 3 बार हार हो चुकी है.

भारत को फाइनल में 3 बार हराया

टीम इंडिया का श्रीलंका से खास मुकाबला नहीं हो पाया है श्रीलंका ने भारत को फाइनल में 3 बार हराया है.

फाइनल गंवाया

यही नहीं आपको ये भी बता दें भारत ने 1997,2004, 2008 इन सालों में अपना फाइनल गंवाया है.

1997 और 2004 में श्रीलंका में मैच

एशिया कप 1997 और 2004 में श्रीलंका में ही खेला गया था और फिर 2008 में पाकिस्तान

17 सितंबर फाइनल मैच

फाइनल इस बार 17 सितंबर में श्रीलंका में होगा.

VIEW ALL

Read Next Story