क्रिकेट

क्रिकेट के खेल में जितना रोमांच है, उतना ही रिस्क भी है.

मैदान

क्रिकेट मैदान पर कई खिलाड़ियों की जान जा चुकी है. हम ऐसे खिलाड़ियों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं.

फिलिप ह्यूज

ऑस्ट्रेलिया के लिए फिल ह्यूज पहली बार 2009 में खेले. वह 2014 में क्रिकेट मैदान पर चोट लगने के कारण अपनी जान गवां बैठे.

उम्र

महज 26 साल की उम्र में फिल ह्यूज 27 नवंबर 2014 को चल बसे.

रमन लांबा

भारतीय क्रिकेटर रमन लांबा की भी जान मैच में चोट लगने के कारण गई थी.वह 1998 में ढाका में एक मैच के दौरान चोटिल हो गए.

मौत

शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे रमन लांबा के सिर पर गेंद लगी. इसके बाद इस खिलाड़ी की मौत हो गई.

अब्दुल अजीज

पाकिस्तान के अब्दुल अजीज के सीने पर गेंद लग गई थी. जिसके बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज की मौत हो गई.

फर्स्ट क्लास

पाकिस्तान में फर्स्ट क्लास मैच के दौरान अब्दुल अजीज चोट खा बैठे, जिसके बाद इस खिलाड़ी की जान चली गई.

इयान फोले

इंग्लैंड के इयान फोले की गेंद लगने से साल 1993 में मौत हो गई थी. इयान मैदान पर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

जुल्फिकार भट्टी

पाकिस्तान के जुल्फिकार भट्टी के सीने पर गेंद लगी थी. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इस खिलाड़ी को बचाया नहीं जा सका.

VIEW ALL

Read Next Story