T20I में सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीमें, एक तो 10 पर ढेर हो गई

T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीम आइल ऑफ मैन है. स्पेन के खिलाफ मैच में यह टीम 10 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

दूसरा नाम मंगोलिया का है. मंगोलिया की टीम जापान के खिलाफ एक मैच में सिर्फ 12 रन बनाकर ही सिमट गई थी.

तीसरा नाम टर्की का है. टर्की की टीम क्रेच रिपब्लिक के खिलाफ एक मैच में 21 रन पर सिमटकर रह गई थी.

चौथा सबसे छोटा स्कोर चाइना के नाम है. मलेशिया के खिलाफ चाइना की टीम 23 रन पर ढेर हो गई थी.

5वां नाम इस लिस्ट में रवांडा है. रवांडा की टीम नाइजीरिया के खिलाफ 24 रन पर ऑलआउट हुई थी.

लेसोथो की टीम इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. लेसोथो ने युगांडा के खिलाफ एक मैच में सिर्फ 26 रन ही बनाए थे.

चाइना का नाम टॉप-10 में दो बार है. थाईलैंड के खिलाफ मैच में चाइना की टीम 26 रन पर ढेर हो गई थी.

टर्की भी टॉप-10 में दो बार शामिल है. टर्की की टीम लक्सेम्बर्ग के खिलाफ एक मैच में 28 रन ही बना सकी थी.

थाईलैंड 10वें नंबर पर है. मलेशिया के खिलाफ एक मैच में टीम सिर्फ 30 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story