10वें नंबर पर बैटिंग कर शतक ठोकने वाले धाकड़ क्रिकेटर

Shivam Upadhyay
Jun 15, 2024

क्रिकेट में आमतौर पर टॉप या मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शतक ठोकने में कामयाब होते हैं. आइए आज आपको ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताते हैं, जिन्होंने 10वें नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक ठोके हैं.

इंग्लैंड के वॉल्टर रीड दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया.

वॉल्टर ने 1884 में ओवल टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रनों की बड़ी पारी खेली थी.

दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के रेगिनाल्ड डफ हैं. इन्होंने 1892 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था.

रेगिनाल्ड ने मेलबर्न टेस्ट के दौरान 10वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 104 रनों की पारी खेली थी.

इस लिस्ट में तीसरा नाम साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर पैट सिमकॉक्स का है. इन्होंने 1998 में यह कमाल किया था.

जोहान्सबर्ग टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 10वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सिमकॉक्स ने 108 रनों की पारी खेली.

2012 में बांग्लादेश के क्रिकेटर अबुल हसन ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 10वें नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक जमाया.

इस क्रिकेटर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए एक टेस्ट मैच में हुए 100 रनों की कमाल पारी खेलकर अनोखी लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया.

VIEW ALL

Read Next Story